बेसिल ननबैंकिंग के खिलाफ धरना पर एजेंट

धनबाद :  ननबैंकिंग कंपनी बेसिल के सैकड़ो एजेंटो ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. जिसमे बाबूलाल मरांडी ने  भी धरना स्थल पंहुचकर उनका समर्थन किया.

एजेंटो की मांग थी की कंपनी ने हजारो लोगो से करोडो रूपये लेकर  कार्यालय बंद कर दिया है और फरार है. कंपनी के अधिकारी भी पैसे लेकर फरार हो गई सरकार को चाहिए की इनकी संपत्ति को सीज कर निवेशकों का पैसा वापस करे.

वंही बाबूलाल मरांडी ने कहा कि निवेशक और एजेंट दोनों परेशान है कंपनी की जितनी चल अचल संपत्ति है उन्हें सीज किया जाना  चाहिए.  

Web Title : AGENT ON HOLD AGAINST BASIL NUNBANKING