श्री कष्टभंजन देव मंदिर का वार्षिकोत्सव धूम-धाम से संपन्न

धनबाद : श्री सहजानंद नगर, बरमसिया स्थित श्री कष्टभंजन देव मंदिर का 13वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूम-धाम से मनाया गया. मंदिर समिति के धीरूभाई दवे ने बताया कि 13 वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना की गई थी.उन्होंने बताया कि यहां विराजमान कष्टभंजन देव (हनुमान जी) की मूर्ति का स्वरूप और कद हुबहु सारंगपुर (गुजरात) स्थित श्री कष्टभंजन देव मंदिर के विश्व प्रसिद्ध मुख्य मंदिर के समान है.

राजकोट के कारिगरों ने लगातार एक वर्ष की कड़ी मेहनत करके एक ही पत्थर से मूर्ति को आकार और स्वरूप प्रदान किया. उसके बाद स्वामिनारायण पंथक के संतो एवं पूजारियों ने मूर्ति की स्थापना यहां पर की.वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंदिर के पूजारी राजू भाई महाराज ने सुबह 9 बजे से श्री कष्टभंजन देव की पूजा की.

तत्पश्चात हवन, हनुमान चालिसा का पाथ, सुंदरकांड, भज्न-किर्तन एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में वरीय अधिवक्ता समर श्रीवास्तव, धीरूभाई दवे, मनसुख भाई पटेल, नौत्तम भाई चौहन, प्रवीण भाई चौहन, चन्द्रकांत पारकरिया, दिव्यकांत पारकरिया, लक्ष्मी बेन ठक्कर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Web Title : ANNIVERSARY FANFARE OF SRI KASHTBHANJAN DEO TEMPLE