कतरास रेलवे स्टेशन के समीप चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

कतरास : कतरसगढ़ रेलवे स्टेशन के आस पास से मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया. स्टेशन के आस पास के दुकानदारों एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को एक महीने पहले नोटिस दिया गया था पर लोगों ने दुकान खली नहीं किया. मंगलवार की सुबह करीब ग्यारह बजे रेल पुलिस अधिकारीयों के साथ कतरसगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया.

इस दौरान दुकानदारों से अधिकारीयों की नोंक झोंक भी हुयी अतिक्रमण हटाने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. अतिक्रमण हटाने में रेल प्रशासन के वी एस सिंह डी के सिंह बाघमारा सी ओ राजेंद्र प्रसाद सिंह कतरास थाना प्रभारी सतीश कुमार सिन्हा इंस्पेक्टर भगवन दास जीआरपी थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल एवं लाठी पार्टी मौजूद थे.

 

करीब डेढ़ सौ दुकानदारों को रोज़ी की चिंता

कतरसगढ़ रेलवे स्टेशन के आस पास से अतिक्रमण हटाये जाने से करीब डेढ़ सौ छोटे बड़े दुकानदारों को उनके रोज़गार की चिंता सताने लगी है. दुकानदारों का कहना है कि स्टेशन के समीप दुकानदारी कर सैकड़ो लोगों का भरण पोषण हुआ करता था पर अब वह भी खतम हो गया आगे का कुछ पता नहीं क्या करेंगे.

Web Title : MADE ENCROACHMENT FREE NEAR KATRAS RAILWAY STATION