जलाराम मंदिर में हुई अन्नकुट पूजा

धनबाद : शास्त्रीनगर एल.आर.डी. कॉलोनी स्थित जलाराम मंदिर में सोमवार को अन्नकुट पूजा की गई. इस अवसर पर जलाराम महिला भक्ती मंडल की ओर से जलाराम बापा को विविध प्रकार के पकवान और मिठाइयां भेंट की गई.

लक्ष्मीबेन ठक्कर, शोभनाबेन ठक्कर तथा सोना रावल के नेतृत्व में महिलाओं ने जलाराम बापा के भजन-किर्तन किए. लक्ष्मीबेन ठक्कर ने बताया कि दिपावली के बाद कार्तिक सुद पांचम को जलाराम बापा को अन्नकुट भेंट किया जाता है.

आज के दिन को गुजरात में लाभ पांचम के नाम से भी मनाया जाता है. नव-वर्ष के बाद इसी दिन से गुजराती समुदाय अपने व्यवसाय को पुनः प्रारंभ करता है. उन्होंने बताया कि बुधवार 18 नवंबर को कार्तिक सुद सातम को जलाराम बापा का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा.

Web Title : ANNKUT WORSHIP IN JALARAM MANDIR