शराब बंदी के लिए जागरूकता अभियान, कहा बेचते और पिते पकडे गए तो खैर नहीं

महुदा : पाथरगढ़िया पंचायत में रविवार को महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. पार्वती देवी के नेतृत्व में महिलाएं पाथरगड़िया पानी टंकी से हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करती निकलीं.

पार्वती देवी ने कहा कि गांव-मुहल्ले में शराब बेचते और पीते हुए पकड़े जाने पर उन्हें झाड़ू से पीटा जाएगा.

उन्होंने स्थानीय पुलिस से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि घर पर अभिभावकों ने ध्यान नहीं दिया तो बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पाती है जिसके कारण वे गलत रास्ते पर चले जाते हैं.

Web Title : AWARENESS CAMPAIGN FOR TEMPERANCE THE SELL WELL NOT TO GET CAUGHT UP AND DRINK