अग्नि प्रभावित इलाकों के दस हजार जर्जर घर तोड़ेगा बीसीसीएल

धनबाद : अग्नि प्रभावित इलाके में बसे 10 हजार घरों को बीसीसीएल ने तोड़ने का निर्णय लिया है. बीसीसीएल अग्नि प्रभावित क्षेत्र स्थित अपने दस हजार आवासों को तोड़ने जा रही है.

निर्णय मंगलवार देर तक चली जीएम समन्वय की बैठक में लिया गया. मालूम हो कि कोल सचिव सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई हाईपावर कमेटी की बैठक में कंपनी द्वारा जरूरत से अधिक आवासों का निर्माण कराने का मामला उठा था जबकि कर्मियों की संख्या घट रही है.

डीपी बीके पांडा व डीटी देवल गांगुली की अध्यक्षता में हुई बैठक उन्होंने कहा की हर एरिया से आवासों की स्थिति व उनकी संख्या पर रिपोर्ट तलब की गई है.

रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जर्जर आवासों को तुरंत ध्वस्त किया जाएगा.

बैठक में जीएम समन्वय केशव गुप्ता, जीएम सेफ्टी एके सिंह, जीएम आरके सिंह, डी प्रसाद, आरबी कुमार, बीसी नायक, सोमेन चटर्जी, पीके दुबे, जेपी गुप्ता आदि मौजूद थे

Web Title : BCCL BREAK TEN THOUSAND SHABBY HOUSE FIRE AFFECTED AREAS