पार्टी की सदस्यता लिए नये सदस्यों के सत्यापन में जुटी भाजपा

धनबाद : भाजपा नये सदस्यों के सत्यापन करने में जुट गयी है.

नये सदस्य हाल ही में मोबाइल पर मिसकॉल देकर पार्टी से जुड़े हैं.

धनबाद जिला भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नयी सदस्यता ग्रहण किए सदस्यों से मिलकर उन्हें पार्टी की आदर्शों से अवगत करा रहे हैं.

सत्यापन करने के काम को महाजनसंपर्क अभियान नाम दिया गया है.

महाजनसंपर्क अभियान पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के इशारे पर शुरू किया गया है.

भाजपा नेता नितिन भट्ट ने बताया कि नये सदस्यों को पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशिक्षण भी देंगे.

Web Title : BJP IS DOING VERIFICATION OF NEW MEMBERS

Post Tags:

bjp membership