बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बीजेपी की विशाल जनसभा

आज धनबाद के जिला परिषद्  मैदान में बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जनसभा का आयोजन किया गया .

  आज सबसे दलित और महादलित समाज से  सांसद , विधायक और पदाधिकारी भाजपा में हैं भाजपा ही सही मायने में समता मूलक समाज की कल्पना करती है .

ये बातें भाजपा के गिरिडीह सांसद रविंद्र कुमार पाण्डेय ने धनबाद के जिला परिसद मैदान में  बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित जनसभा में कही .

कार्यक्रम में जिला भाजपा के सांसद पीएन सिंह गिरिडीह संसद  रबिन्द्र पांडेय के अलावा मेयर विधायक राज सिन्हा समेत सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहें .

नीरज हत्याकांड मामले में जेल में बंद भाजपा विधायक संजीव सिंह की माँ पूर्व विधायक कुंती सिंह भी मौके पर पहुँच कर बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी .  

जबकि ढुलू महतो कार्यक्रम में नजर नही आएं .

Web Title : BJP PUBLIC MEETING |