नकदी संकट से धीरे धीरे बैंक पटरी पर

धनबाद : नोटबंदी के 38 दिनों के बाद शुक्रवार से शहर के प्रमुख बैंकों में लोगों को निकासी की 24 हजार रुपए की तय सीमा के अनुसार पैसे मिलने लगे हैं. 500 -1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद से अब तक लोगों को नकदी की कमी से लोग परेशान थे.

नई करेंसी आने से हालात को काबू में लाने मदद मिली है. बड़े बैंकों खासकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हीरापुर व बैंक मोड़ शाखा में पर्याप्त पैसे दिए जा रहे थे. इसी तरह सिटी व धैया शाखा में लोगों को जरूरत के हिसाब से पैसे दिए गए.

इस तरह कई बड़े प्राइवेट बैंकों में भी लोगों को तय सीमा के अनुसार भुगतान किया जा रहा है. आरबीआइ ने नई करेंसी की पिछले सभी खेपों में दो हजार रुपए के नोट ही ज्यादा भेजे हैं.

अभी तक 500 रुपए नोट काफी कम मात्रा में भेजे जा रहे हैं. बैंक अधिकारियों की माने तो अगली खेप में आरबीआइ पर्याप्त मात्रा में 500 के नोट भेजेगी. इससे हालात और काबू में आ जाएंगे.

 

Web Title : BANK LIQUIDITY CRISIS GRADUALLY ON TRACK