भूली क्षेत्रीय अस्पताल नहीं होगा बंद : संजीव सिंह

झरिया : बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से भूली क्षेत्रीय अस्पताल को बंद करने की साजिश हो रही है. मंगलवार को इस मामले पर अस्पताल के कर्मी भूली जमसं के क्षेत्रीय सचिव प्रेम सिंह के नेतृत्व में कई कर्मी विधायक संजीव सिंह से कतरास मोड़ कार्यालय में मिले. अस्पताल को बंद होने से बचाने की गुहार विधायक से लगायी. विधायक ने कर्मियों को अस्पताल बंद नहीं होने देने का आश्वासन दिया.

कहा अस्पताल के बंद होने से बड़ी आबादी स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो जायेगी. जल्द बीसीसीएल प्रबंधन से वार्ता करेंगे.

इस दौरान अब्दुल करीम अंसारी, विजय राम, शिवशंकर प्रमाणिक, दीपा बोस, गिलिरिया डुंगडुंग, नायरा खातून, अंजू कुमारी, सुनीता कुमारी, अजीत कुमार थे.

Web Title : BHULI REGIONAL HOSPITAL WILL NOT CLOSE: SANJEEV SINGH