बरवाअड्डा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की बैठक

 

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की एक बैठक अध्यक्ष फणीभूषण मंडल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बैठक में संगठन का विस्तार, साप्ताहिक बंदी पुनः चालू करना एवं माडा द्वारा बाज़ार फ़ीस एक प्रतिशत लागू करने पर विचार किया गया.

साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए कुलदीप पंडित एवं शंकर शर्मा को उपाध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह एवं विजय कुमार को सह-सचिव, लड्डन खान एवं प्रवेश मिश्रा को संगठन सचिव बनाया गया.

बैठक में चेंबर के कार्यकारणी अध्यक्ष पप्पू सिंह, सचिव रामाशंकर बराट, संजीव वर्णवाल, पितांबर हजारी, रवि कुमार वर्मा, पंचानन स्वर्णकार, राजकुमार गुप्ता, महादेव महतो, फैयाज अहमद, अब्दुल रशीद आलम, इम्तयाज अली, सहाबुद्दीन अंसारी, सरफराज सहित चेंबर के दर्जनों लोग उपस्थित थे  

Web Title : BRWAADDA CHAMBER OF COMMERCE MEETING