कुड़मी विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने सीएम का पुतला फुंका.

धनबाद : रघुवर सरकार द्धारा प्रस्तुत मानव जातीय रिर्पोट के अनुसार कुड़मी जाति को एसटी का दर्जा नही दिये जाने के प्रस्ताव के विरोध में कुड़मी विकास मोर्चा के कार्यकर्ता राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर सुबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फुंका.

पुतला दहन कारियो ने बताया कि रघुवर सरकार ने अपनी रिर्पोट में कुड़मी जाति की स्थिति को बेहतर बताते हुए कुड़मी जाति को अनुसुचित जाति में शामिल नही करने का जो फैसला लिया है वह न्याय संगत नही है यह सरासर अन्याय है कुड़मी जाति सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करती है.

उन्होने कहा कि जब शुरू से कुड़मी जाति अनुसुचित जाति मतें शामिल थी तो फिर आखिर उसे दोबारा सुचीबद्ध करने का प्रयास सरकार क्यो कर रही है. एसटी में शामिल होना कुड़मी जाति का संवैधानिक अधिकार है अगर समय रहते राज्य सरकार अपनी गलती नही सुधारती है तो कुड़मी जाति आगे तीव्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी.

Web Title : BURN CMS EFFIGY BY KUDAMI BIKASH MORCHA ACTIVISTS