पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ रूद्रचंडी महायज्ञ

बरवाअड्डा: बरवाअड्डा क्षेत्र के पंडुकी में आयोजित पांच दिवसीय रूद्र चंडी महायज्ञ शुक्रवार को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ समापन हो गया. महायज्ञ के अंतिम दिन चिलचिलाती धूप व गर्मी के बावजूद भी काफी संख्या में भक्त यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते नजर आये.

इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से यज्ञ कुंड में आहूति दी. उसके बाद भंडारा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. प्रसाद ग्रहण करने के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

महायज्ञ को सफल बनाने में आचार्य शंभुनाथ पांडेय, पूर्व मुखिया खेमनारायण सिंह, उपमुखिया चंदना देवी, शत्रुघ्न पांडेय, दवारिका पांडेय, सुनीता देवी, मथुराप्रसाद पांडेय, सच्चीदानंद पांडेय, सुंदरा देवी, दीपक पांडेय, अश्वनी पांडेय, सतीश पांडेय ,लगेन गोप, सुनील पांडेय, किशोर पांडेय समेत अन्य लोग शामिल थे.

Web Title : CHANDI MAHAYAGYA PUARNAHUTI CONCLUDED WITH RUDRA