महिला से चेन छिनतई, मामला दर्ज

धनबाद : कतरास क्षेत्र के हनुमान मेंसन के पास चेन छिनतई की गयी. रविवार की सुबह चेन स्नेचर के गिरोह ने महिला से चेन छीन भाग निकले. सोनी नाम की महिला जिससे चेन छीनतई हुई वह भागलपुर से अपने रिश्तेदार के यहां आई हुई थी. कतरास थानेदार प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि इस तरह के गिरोह पर नजर रखी जा रही है.

Web Title : CHEN LARCENY TO A WOMAN AT KATRAS