राजकमल में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाया हुनर

धनबाद : अशोक नगर स्थित राजकमल सरस्वती विद्यामंदिर में आयोजित विज्ञान मेला में पांचवीं से 12वीं के 150 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया. शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में पांच अलग-अलग विषय पर बाल विज्ञानियों ने प्रदर्श दिखाए.

विद्यालय उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया ने मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि बच्चों में रचनात्मक अन्वेषण व वैज्ञानिक सोच विकसित करने के निमित्त इसका आयोजन किया गया है.

शिशु वर्ग के भृगु पांडेय, अभिषेक तिवारी, अनीश, श्वेता, रुपांशी, सृष्टि, रौनक सिंह, बाल वर्ग के स्नेहा, रिया, अंकित, प्रेरणा लाला, ईशिका सिंह, हिमांशु, किशोर वर्ग के शिवानी, रीवा, निर्भय, शुभांगी, सौरभ, आयुष, तरुण वर्ग के अभय राय, शायंती आचार्य, कहकशां नूरी, रितिका, ज्योति, शुभम के मॉडल प्रांतीय विज्ञान मेले के लिए चयनित किए गए है.

इन्हें अपने प्रदर्श के साथ हजारीबाग में 22 को आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेले में भाग लेना है.

निर्णायक विज्ञान शिक्षक राजेश कुमार, मनोहर कुमार, विभूति सिंह, रवीन्द्र झा, अनिक माजी, अभिजीत बनर्जी, कृपाल सिंह, अजित चौबे, तापस घोष, रतीश मिश्र, सुखदेव सिंह, प्रतिमा चौबे, सुषमा पांडेय, पूनम चौधरी, सप्तमी लाहिड़ी, नेपाल मंडल, विभीषण प्रसाद थे.

मौके पर विद्यालय अध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी, प्राचार्य राजेश सिंह, उपप्राचार्य मनोज कुमार, उपप्राचार्य सह मेला प्रभारी उमा मिश्र मौजूद थे.

Web Title : CHILD SCIENTISTS SHOWED TALENT IN RAJKAMAL