निरसा में आवास का ताला तोड़कर दो लाख की चोरी

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के सिंदरी कॉलोनी के रहनेवाले ईसीएल कर्मी शक्तिपद मंडल के बंद आवास में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोला और 10 हजार नगद तथा 2 लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली.

चोरी की घटना से लोगों में दहशत है. कॉलोनी के लोगों ने चोरों का पीछा भी किया पर वे जंगल में भाग गये. निरसा थाना में लिखित शिकायत की गई है.

शक्तिपद मंडल सोमवार की शाम सपरिवार धनबाद अपने रिश्तेदार के यहां गये थे. बंद आवास का फायदा उठाते हुए चोर आवास के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए.

वहां मौजूद आलमारी को तोड़कर उसमें रखे 10 हजार नगद तथा 2 लाख रुपये के जेवर चुरा लिये.

Web Title : BREAKING NIRSA HOUSING TWO MILLION THEFT