शहर की सड़कों पर चिह्नित होंगे एक्सीडेंटल प्वाइंट

धनबाद : राज्य में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार तीन जिलों की सड़कों का एक्सीडेंटल प्वाइंट चिह्नित करने जा रही है. राज्य सरकार ने रांची, धनबाद और जमशेदपुर की सभी सड़कों का एक्सीडेंटल प्वाइंट चिह्नित करने का फैसला लिया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय ने सभी सड़क निर्माण एजेंसी को दिशा-निर्देश जारी किया है.

सरकार ने एक्सीडेंटल प्वाइंट चिह्नित करने की जिम्मेवारी रांची के असरिता इंजीनियरिंग सर्विसेज को सौंपी है. कंपनी ने धनबाद जिले में एनएच-32 में एक्सीडेंटल प्वाइंट का सर्वे कार्य शुरू कर दिया है. रांची के बाद धनबाद में सबसे अधिक सड़क हादसे होते हैं.सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सरकार एक्सीडेंटल प्वाइंट को विशेषज्ञ निर्माण कंपनी से तकनीक पद्धति से मरम्मत कराएगी.

धनबाद में औसतन सालाना सड़क हादसा 1500 से अधिक होता है.इनमें हर वर्ष 700-900 मौतें होती हैं.एक्सीडेंटल प्वाइंट की मरम्मत से दुर्घटना में कमी आएगी. एक्सीडेंटल प्वाइंट को नो एक्सीडेंटल जोन बनाने का निर्णय लिया है.सरकार इसी दिशा में सर्वे करा रही है. एनएच 32 में एक्सीडेंटल प्वाइंट का सर्वे शुरू कर दिया गया है.

Web Title : CITY STREETS WILL MARKED ACCIDENTAL POINT