सीएमपीएफ को ईपीएफओ में विलय करने के खिलाफ कोयला मंत्री का पुतला दहन

केंदुआ : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के तत्वाधन में कुसुंडा एरिया महाप्रबंधक गेट के समक्ष प्रदर्शन एवम पुतला दहन कर भारत सरकार द्वारा सीएमपीएफ को ईपीएफओ में विलय करने के खिलाफ तथा एमसीडब्लूए 10 को यथाशीध्र लागू करने की मांग को लेकर कोयला मंत्री पियुस गोयल का पुतला दहन किया गया.

जिसमें बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सह मांसस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने मजदूरों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि भाजपा सरकार मजदूर विरोधी और जनता विरोधी है.

तमाम सार्वजनिक उद्योगों को निजी पूंजीपतियों के हाथ मे सौपने का साजिश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी 19 जून से 21 जून तक हड़ताल किया जायेगा.

मोके पर अशोक राय, रविंद्र सिंह, भोला प्रसाद, रतन घोष नन्दलाल महतो, अशोक राय, अशोक यादव, भोला चौहान, मुक्तेश्वर महतो, विवेक कुमार, दीपक रवानी, जीतू कालिंदी, रतिलाल महतो, गोपाल यादव, भूषण महतो आदि दजनो लोग मौजूद थे.

Web Title : COAL MINISTER EFFIGY COMBUSTION AGAINST MERGING OF CMPF IN EPFO