कॉमर्शियल होल्डिंग की मापी से व्यवसायियों में हडकंप

धनबाद : कॉमर्शियल होल्डिंग निर्धारण व टैक्स देने में आनाकानी कर रहे मॉल, मार्केट कांपलेक्स व दुकानों के खिलाफ निगम ने तेवर कड़े कर लिये हैं. रविवार को सरायढेला रोड में कृष्णा कांपलेक्स, देना बैंक मार्केट, मोती लाल कांपलेक्स समेत 33 प्रतिष्ठानों-दुकानों की कॉमर्शियल होल्डिंग मापी की गई.

नगर आयुक्त रमेश घोलप ने स्वयं खडे होकर आधा दर्जन कामर्शियल बिल्डिंग की मापी करायी, बाकी बची बिल्डिंगों की मापी रितिका प्रिंटेक ने पूरी की. कॉमर्शियल बिल्डिंगों की होल्डिंग के लिए निगम के निर्देश पर रितिका द्वारा अभियान चालू किया गया है.

सरायढेला रोड में होल्डिंग निर्धारण में संचालकों द्वारा सहयोग नहीं करने की शिकायत नगर आयुक्त के पास पहुंची. रविवार को वे स्वयं जांच करने को निकल गए और रितिका प्रिंटेक को देना बैंक मार्केट, मोती लाल मार्केट समेत अन्य की होल्डिंग मापी का आदेश दिया.

उन्होंने संबंधित मार्केट कांपलेक्स के संचालकों को कड़े शब्दों चेतावनी दी कि होल्डिंग में सहयोग करें नहीं तो निगम अपने हिसाब से काम करेगा.

मार्केट परिसर के बाहर बोर्ड, कुर्सी व होर्डिग को 24 घंटे के अंदर हटाने का निर्देश दिया. देना बैंक मार्केट, कृष्णा कांपलेक्स, हरी ओम टावर, कैनरा बैंक टावर, राधा रानी मंडल, मोती लाल कांपलेक्स, कल्याणी साव मिल समेत इंद्र लाल महतो बिल्डिंग की कॉमर्शियल होल्डिंग मापी की गई है. इन सभी का असेसमेंट कर मूल्यांकन किया जा रहा है.

Web Title : COMMERCIAL HOLDING WAIVER BUSINESSMEN AGOG