दो दिवसीय कला महोत्सव का समापन

झरिया :  आरोही शारदा नाट्य मंच के तत्वाधान मे जेलगोरा अतिथि गृह के साभागर मे दो दिवसीय कला महोत्सव का समापन समारोह मनाया गया. इस अवसर पर झारखंड बिहार बंगाल उड़ीसा के कलाकारो ने भाग लिया.

चयनित कलाकारो पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि सीएससी प्रज्ञा केन्द्र के प्रदेश सचिव सुभाष कुमार कांग्रेसी नेता शमशेर आलम मंच निदेशक अनिल सिंह विणा कुमारी ने पुरूस्कार वितरण किया.

सिंगिंग  मे जुनियर वर्ग मे प्रथम संध्या द्वितीय हसन अजनास तृतीय गोलु सिनियर वर्ग मे प्रथम मंजुर आलम द्वितीय दीपक कुमार एवं तृतीय प्रियंका कुमारी चित्रकलाम में जुनियर वर्ग मे प्रथम माही कुमारी द्वितीय अभय कुमार राय तृतीय एकता सिनियर वर्ग मे प्रथम अणुराका कुमारी द्वितीय संतोशी कुमारी तृतीय अंकिता महतो ने बाजी मारी.

सोलो, नृत्य मे जुनियर वर्ग मे प्रथम आकांक्षा ग्रुप द्वितीय पोरेस ग्रुप तृतीय ड्रोगन ग्रुप सिनियर वर्ग मे प्रथम कृष्णा झा द्वितीय मानव झा तृतीय आर्दष अमन को पुरस्कार मिला.

Web Title : COMPLETION OF TWO DAY ARTS FESTIVAL