पुलिस की पिटाई से बीमार हुआ मजदुर गंभीर

झरिया : सुलहनाम के बावजूद पुलिस द्वारा पिटाई करने से बीमार हुए बीसीसीएल कर्मी भोला पासवान मंगलवार को जियलगोरा केन्द्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे केन्द्रीय अस्पताल भेज दिया. कर्मी नार्थ तिसरा में कार्यरत बताया जाता है.

घटना के संबध में बताया जाता है कि उक्त कर्मी की पत्नी नीलम देवी ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत लोदना ओपी में की थी.

बाद में स्थानीय लोगों ने पति-पत्नी में सुलह करा दिया. इसके बावजूद पुलिस ने भोला की पिटाई की. जिससे उसकी गंभीर हालत बनी हुई है.

Web Title : SICK WOUNDED BY THE POLICE BEAT BEATING