अनाज में मूल्य वृद्धि का कांग्रेस ने जताया विरोध

धनबाद : अनाज में मुल्य वृद्धि का धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने विरोध जताया है. कांग्रेसियों ने रणधीर वर्मा चौक पर लिट्टी का माला पहनकर एक अनोखे ढंग से प्रदर्शन के साथ मोदी सरकार से मुल्य वृद्धि पर नियंत्रण करने की मांग की.

कांग्रेस नेता इजहार अहमद बिहारी ने कहा कि युपीए सरकार में आटा 15 रू. सत्तु 60 रू. हुआ करती थी. वर्तमान भाजपा सरकार में आटा का भाव बढ़कर 30 रू. सत्तु का दाम 200 रू. किलो0 तक पहुंच गया दाल का भाव भी लगातार आसमान छु रहा है.

उन्होने कहा कि गरीब की थाली से चावल दाल के बाद अब रोटी और लिट्टी तक गायब होने लगा है. वर्तमान सरकार से अच्छे दिन की उम्मीद करना बेईमानी है. 

Web Title : CONGRESS EXPRESSED PROTEST PRICE RISE IN CEREALS