कृमि बिमारी को जड़ से मिटाने में करे सहयोग : रोबिन गोराई

निरसा : बीएसएस धनबाद गर्ल्स हाइ स्कूल में बुधवार को कृमि जैसे खतरनाक बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के द्वारा दी गयी दवाइयों को छात्रों को खिलाया गया.

जिसकी शुरुआत धनबाद जीप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा जीप अध्यक्ष ने स्कूली छात्रों को अपने हाथों से कृमि की दवा खिलाई.

गोराई ने छात्रों को बताया कि भोजन करने से पहले हाथों को नियमित धोना चाहिये.कृमि की दवा सभी बच्चों को खाना चाहिए और इसे जड़ से मिटाना चाहिए,

साथ उन्होंने सिविल सर्जन को यह निर्देश दिए कि ग्रामीण बच्चो पर स्वास्थ के प्रति अधिक जागरूक रहे.

मौके पर डॉ आशा एक्का सीएस धनबाद, डॉ सी श्रीवास्तव एसीएम, डॉ, संजीव आरसीएच्, डॉ आलोक विश्वकर्मा एमओआईसी आदि शिक्षक उपस्थित थे.

Web Title : COOPERATE TO REMOVE WORM DISEASE: ROBIN GORAI