होटल मैनेजमेंट के लिए 19 अप्रैल को काउंसलिंग

धनबाद : पिछले 32 वर्षो से उच्च शिक्षा के साथ साथ युवाओं का कैरियर सवारने में अपना योगदान देते आ रही इंस्टिच्युट आफ साइंस एंड मेनेजमेंट संस्थान में दाखिले के लिए धनबाद के इंटरमिडियट और स्नातक परीक्षा देने वाले छात्रो के लिए 19 अप्रैल को काउंसलिंग करने जा रही है.

मटकुरिया स्थित पंजाबी मुहल्ला में रोटरी क्लब साउथ हॉल में संस्थान के महैंद्र शुक्ला एवं आईआईटीयन संदीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि काउंसलिंग केा मुख्य उद्धेश्य स्नातक के छात्रो को पीजीडीएम कोर्स तथा अंतर उत्तीर्ण छात्रों को होटल मैनेजमेंट कोर्स की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना है. उन्हे मार्गदर्शन कराना है ताकि अपनी अभीरूचि के अनुरूप कोर्स का चयन कर पाये

Web Title : COUNCILING ON APRIL 19 FOR HOTEL MANAGEMENT