पकड़े गये पांच हार्डकोर क्रिमनल

धनबाद : एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के नेतृत्व में गठित टीम ने बीती रात कार्मिक नगर धैया क्षेत्र से डकैती की योजना बनाते वक्त पांच अपराधियो को धर दबोचा . पकड़े गए अपराधियो में छोटू राम और सुनील राम गैंग का मास्टर माइंड बताया जा रहा हैं और दोनो का अपराधिक इतिहास भी रहा हैं .



अन्य तीन अपराधी मो0 जसीम अंसारी , चन्दन कुमार और मो0 टिल्लू की एक दो लूट , चोरी एवं अन्य अपराध में संलिप्ता पाई गई हैं .पुलिस गिरफत में आये अपराधियो के पास से एक मोबाईल , हथौड़ी सहित अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किये जाने वाले कई औजार बरामद की हैं .


एसएसपी ने पत्रकारो को बताया यह गैंग ज्यादातर उन घरो को निशाना बनाते थे जो घर खाली हो . सुरंग बनाकर , घर के दरवाजे का ग्रील काटकर घर में प्रवेश करने के बाद लूट , डकैती एवं चोरी की घटना को अंजाम दे डालते थे . एसएसपी ने बताया यह गैंग बाईक चोरी कर उसके पार्टस पुर्जे अलग कर बेच डालने में भी माहिर हैं .


सभी अपराधकर्मी धनबाद के चांदमारी , झरिया , दयानगर आदि के रहने वाले हैं . एसएसपी ने बताया कि हाल के दिनो में घटी लूट व चोरी की वारदातो में भी इनकी संलिप्ता पाई गई हैं और सभी से सख्ती से पुछताछ की जा रही हैं .

Web Title : CRIMINAL CAUGHT FIVE HARDCORE