Railway - जिला पुलिस से समन्वय कर रेलवे परिक्षेत्र में अपराध मुक्त वातावरण का करें निर्माण : मनोज कृष्ण

धनबाद : मंडल मुख्यालय में रेल सुरक्षा बल की अपराध समीक्षा बैठक की गई. कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक मनोज कृष्ण अखौरी सहित अन्य विभागों के अधकारियों ने बैठक को सम्बोधित किया.

मंडल रेल प्रबंधक ने रेल सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षकों एवं अधिकारियों को रेलवे लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पण एवं तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया गया.

साथ ही उन्होंने कहा की उपलब्ध संसाधनों एवं जीआरपी, जिला पुलिस से समन्वय करते हुए रेलवे परिक्षेत्र में अपराध मुक्त वातावरण का निर्माण करें.

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के द्वारा विगत तिन माह के कार्य निष्पादन की विस्तृत समीक्षा की गई.

इस बैठक में विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ सुरक्षा पर जोर दिया गया.

जनवरी'16 से मार्च'16 तक रेलवे एक्ट के अंतर्गत 24,188 व्यक्ति गिरिफ्तार किये गए जिनसे लगभग 75 लाख जुर्माना वसूल हुआ साथ 50 व्यक्तियों को जेल भेजा गया.

रेलवे एक्ट के  अंतर्गत कार्य निष्पादन विगत वर्ष की इसी अवधी की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक हैं.

रेसुब/पोस्ट /टोरी  बरवाडीह गढ़वा एवं चोपन का करी निष्पादन इस मद में संतोषजनक नहीं रहा अतः प्रभारी निरीक्षको को लिखित चेतावनी दी गयी .

रेल सम्पति (अवैध) कब्ज़ा अधिकतम के अंतर्गत कार्य निष्पादन -धनबाद, गोमो, कोडरमा, टोरी, बरवाडीह और गढ़वा पोस्ट के अपेक्षा अनुकूल नहीं हैं. उन्हें सुधर हेतु चेतावनी दी गई.

जाँच में लंबित मामलो के निष्पादन हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया ,जाँच में शिथिलता हेतु प्रभारी निरीक्षक /चोपन को चेतावनी दी गयी .वारंट समन एवं कुर्की जब्ती  मामलो की भी समीक्षा की गई.

रेलवे सम्पति की चोरी विशेषता कोयला चोरी एवं रेलवे वैगन -कोच फिटिंग्स की चोरी रोकने हेतु विशेष टीम बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया.

अवैध चैन पुलिंग, महिला डब्बा में पुरुष के प्रवेश, अवैध वेंडिंग आदि के प्रतिशत विधि सम्मत कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया.

रेलवे ट्रैक के किनारे बसे गांव, स्कुल कालेज आदि में मीटिंग कर रेलवे अपराध को रोकने के प्रति जागरूकता को और तेज करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक मनोज कृष्ण अखौरी, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक संजय कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष कुमार, वरीय मंडल अभियंता बी.के सिंह, वरीय मंडल कार्मिक

अधिकारी उज्जवल आनंद, वरीय मंडल विदुत अभियंता देनेश कुमार मंडल एवं यूनिट के प्रभारी निरीक्षकआदि उपस्थित थे.  

Web Title : DRM MANOJ KRISHAN AKHORI SAID RAIL POLICE MUST COORDINATE WITH DISTRICT POLICE TO ESTABLISH CRIME FREE ENVIRONMENT IN THE RAILWAY REGION