डाकघरों में बिकेंगे ज्यूडिशियल और नन-ज्यूडिशियल स्टांप पेपर

धनबाद : ग्राहकों की मांग के मद्देनजर जल्द ही डाकघर में ज्यूडिशियल, नन ज्यूडिशियल स्टांप एवं एलईडी बल्ब होंगे. लोगों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग ने इन चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है. धनबाद मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक एन सरकार ने बताया कि पूर्व में डाकघरों में बिजली टेलीफोन बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध थी.

वहीं चुनींदा डाकघरों में श्याम ज्योति नामक सोलर लाइट की बिक्री की जा रही है. इसके अलावा हरिद्वार का गंगाजल के साथ पतंजलि के विशिष्ट उत्पाद, जैसे च्यवनप्राश, आंवला-कैंडी, बादाम-पाक, गुलाब जल, दलिया, दंत मंजन की बिक्री हो रही है. वहीं विकास संस्था के ग्रामीणों द्वारा हाथों से तैयार शुद्ध देसी उत्पाद जैसे आचार, मधु, जैली भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इसी कड़ी में लोगों के डिमांड को देखते हुए शीघ्र ही डाकघरों में ई-स्टांपिंग के जरिए ज्यूडिशियल नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर के साथ रियायती दर पर एलईडी बल्ब भी बिक्री के उपलब्ध कराए जाएंगे.

Web Title : JUDICIAL AND NON JUDICIAL STAMP PAPER WILL BE AVAILABLE AT POST OFFICES