डीएसपी कार्यालय में बेसुध होकर गिरी फरियादी महिला

धनबाद : न्याय की आस में डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका से मिलने उनके कार्यालय पहुंची एक महिला फरयादी कार्यालय परिसर में ही अचानक चक्कर खाने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी.

वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला के परिजनो की तलाश भी की पर जब कोई नही मिला तो पुलिस के द्वारा ही महिला को तत्काल ईलाज के लिए सरायढेला पहुंचाया गया.

फिलवक्त महिला का ईलाज जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ईलाजरत महिला ज्योति सिंह धोवाड़ा की रहने वाली है.

ससुराल वालों के शोषण से अजिज हुई महिला आज डीएसपी के पास फरियाद लेकर पहुंची थी. बाहर खड़े रहने के दरमियाँ ही वह अचानक गिर पड़ी और दांत लगने से बेसुध हो गयी.

 

Web Title : DSP KERNEL COMPLAINANT TRANCE WOMAN IN OFFICE