सुरक्षित किये जायेंगे भटिंडा फ़ॉल के डेंजर जोन

धनबाद : आने वाले दिनों में भटिंडा फ़ॉल में घटने वाली दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी आएगी. क्योंकि भटिंडा फ़ॉल के डेंजर जोन को सुरक्षित करने के लिया भटिंडा की पंचायत समिति 6 लाख रूपये खर्च करेगी.

इन 6 लाख रुपये से भटिंडा के उन जगहों को सुरक्षित किया जायगा जंहा पहले कई बार दुर्घटनाए हो चुकी है.

बता दे की भटिंडा फ़ॉल छुट्टी के सीजन में पर्यटकों का पसंदीदा स्थल रहता है और हर साल यंहा हजारो पर्यटक यंहा घुमने और पिकनिक मानाने आते है.और यंहा हर साल भटिंडा फ़ॉल में डूबकर कई पर्यटकों की जाने जा चुकी है.

इसी सुरक्षा के मद्देनजर यंहा की पंचायत समिति उन स्थलों का घेराव कर सुरक्षित कर रहें है जो स्थल डेंजर जोन माना जाता है

Web Title : DANGER ZONE WILL BE RESERVED FOR BATHINDA FALL