राजकमल में वाणिज्य कार्यशाला का आयोजन

धनबाद : राजकमल में आयोजित वाणिज्य कार्यशाला में बारहवीं वाणिज्य के पाठ्यक्रम में हुए परिवर्तन से शिक्षक अवगत हुए. कार्यशाला में धनबाद कोयलांचल के सी.बी.एस.ई. एवं आई.सी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त लगभग सभी विद्यालयों के 52 वाणिज्य शिक्षक-शिक्षिकाएं इसमें शामिल हुए.

देश के जानेमाने अकाउन्ट्स के लेखक आर.के. खोसला एवं जी.एस. ग्रेवाल ने शिक्षकों को इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही इस्यु ऑफ शेयर एवं इस्यु ऑफ डिबेनचर पर विस्तार से चर्चा की. कार्यशाला के दूसरे सत्र में शिक्षकों की जिज्ञासा का लेखक द्वय ने समाधान किया.

मौके पर राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर के उप प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, उप प्राचार्या उमा मिश्रा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष मनोज कुमार, शिक्षक उत्तम तिवारी, सूरज कुमार, अरूण मिश्रा, श्रीकांत अधिकारी, मुकेश गुप्ता, निर्मल प्रसाद, अमित महतो, मानुप्रिया सरकार उपस्थित थे.

साथ ही  एजुकेशनल पब्लिशर सुलतान एंड सन्स की ओर से कुमार प्रियेश, सिराज आलम एवं संजीव कुमार भी कार्यशाला में शामिल हुए

 

Web Title : COMMERCE WORKSHOP IN RAJKAMAL