क्लीनिक पर बच्चा बदलने का आरोप

धनबाद : सरकार द्वारा बेटी के प्रति जागरूकता को लेकर चलाये जा रहे कई कार्यक्रमों के वावजूद भी लोगो के सोच में बदलाव आता नहीं दिख रहा है. बेटे की चाह में वैसे लोग हर मुमकिन कोशिश करने में लगे है और अस्पताल प्रबन्धन भी कही न कही उन लोगो को पुरा सहयोग कर रही है. ताजा मामला बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा के निकट रहने वाले एक दम्पत्ति की है.

जिन्होने वही के एक निजी क्लीनिक संचालक पर जन्म के दौरान बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. बैंक मोड़ थानें में क्लीनिक प्रबन्धन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुचें दम्पत्ति ने पुलिस पदाधिकारी से मिलकर आरोप सच साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट कराने की मांग उठाई है

 

बिना बच्चा दिखाए माँ को किया बेहोश

भुक्तभोगी के मुताबिक उसने अपनी गर्ववती पत्नी की डिलेवरी कराने के लिए उसे स्थानीय नर्सींग होम ठाकुर पोली क्लीनिक में भर्ती कराया था. लेकिन बच्चे के जन्म के बाद प्रबन्धन की ओर से बच्चा दिखाने से मना कर दिया गया. साथ ही जब पत्नी ने बच्चा दिखाने की जिद की तो उसे बेहोशी का इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया गया

 

मां ने बच्चा बदलने का लगाया आरोप

मां के होश में आने के बाद जब उसकी गोद में बच्चा दिया तो उन्होंने लेने से ये कहते हुए इंकार कर दिया की उसने लड़की नहीं लड़के को जन्म दिया था. और बच्चा बदल देने का आरोप अस्पताल पर लगाते हुए थाने में शिकायत कर बच्चे का डीएनए टेस्ट करने की मांग की है. पीड़ित मां ने बताया की बच्चे को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे बच्चे का जन्म चार पांच दिन पहले हुआ है

 

पिता ने की डीएनए टेस्ट कराने की मांग

 क्लीनिक पर बच्चा बदल देने का आरोप लगाते हुए नवजात के पिता ने पुलिस से शिकायत करते हुए मामले की जांच की मांग की है. साथ ही बच्चे का सच पूरी तरह सामने लाने के लिए अपना और बच्चे का डीएनए टेस्ट करने की मांग की है

 

 

Web Title : CLINIC ACCUSED OF CHANGING BABY