तालाब से शव बरामद, हत्या की आशंका

धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के बेकारबांध तालाब से 50 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान पुलिस लाईन के रहने वाले रंजीत राम के रूप में हुई. आशंका जताई जा रही है कि पिता पुत्र के झगड़े में रंजीत राम की जान गई है.

बेकारबांध के रहनेवाले प्रत्यक्षदर्शी आनंद चौरसिया ने बताया कि मृतक रंजीत राम व उसका पुत्र सुरज राम दोनो शराब के नशे में आपस में झगड़ रहे थे इतने में रंजीत पानी में डुब गया जबतक उसे बाहर निकाला गया वह दम तोड़ चुका था. मृतक का पुत्र सुरज राम शव के पास ही रोता बिलखता रहा.

आनंद चौरसिया के मुताबिक पूर्व में सुरज राम पर अपनी मां की हत्या करने का भी आरोप है. फिलवक्त पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है, साथ ही सुरज राम को पुलिस पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Web Title : DEADBODY FOUND FROM A POUND MURDER SUSPECT