बिनोद मिश्रा की मनाई गई 17वीं पुण्यतिथि

निरसा : भाकपा माले नेता बिनोद मिश्रा का 17वीं पुण्यतिथि गुरुवार को लखीमाता कोलियरी प्रांगन में मनाया गया. उक्त अवसर पर नेताओ ने बिनोद मिश्रा के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता उपेन्द्र सिंह ने कहा की,बिनोद मिश्रा कहा करते थे की,फिर मिलेंगे साथियों संघर्ष के तुफानो में.

वर्ग संघर्ष की लड़ाई आज भी जारी है. पूंजीबाद व सामंतबाद तेजी से उभर रहा है.

वर्तमान केंद्र की सरकार पुनह मजदूरो को बंधुआ मजदुर बनाने का प्रयास कर रही है.

कोल इंडिया सहित सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को निजीकरण करने के दिशा में सरकार कदम बढ़ा रही है.

कोयला उद्दोग के पास अपनी इतनी जमा पूंजी है की,वह अपने मजदूरो को बैठा कर भी 10 वर्षो तक वेतन दे सकती है.

परन्तु केंद्र सरकार उसका निजीकरण करने को अमादा है. उन्होंने कहा की,सुप्रीम कोर्ट ने 214 कोल ब्लाक आवंटन को रद्द कर दिया.

लेकिन भारत सरकार पुनह उन कोल ब्लोको को निजी हाथो में सौपने का मन बना रही है.

मजदूरो के संघर्ष के कारण ही हमलोगों को अपना हक़ व अधिकार मिला है. इसे हमलोग छिनने नहीं देंगे.

कार्यक्रम को मासस के तारापद गोप,जयदेव पात्र,सी. पी. एम के गणेश धर,माले के कृष्णा सिंह,अरुण सिंह,नागेन्द्र कुमार,जगदीश शर्मा,मनोरंजन मल्लिक सहित अन्यो ने भी संबोधित किया.

Web Title : DEATH ANNIVERSARY OF LEADER BINOD MISHRA CELEBRATED AT NIRSA