मायुसं के दीपावली मिलन समारोह में दर्शित हुई राजस्थान की संस्कृति

झरियाः राजस्थान की लोक-संस्कृतियों को अपनी प्रतिभा के जरिये प्रदर्शित करने की मेधा बच्चों ने ऐसा दिखायी कि लोग मंत्रमुग्ध हो गये.

तालियों की गड़गड़ाहट थम ही नहीं रही थी. लगभग हरेक प्रस्तुति मनभावन और प्रशंसनीय थी.

ऐसा नजारा, मारवाड़ी युवा संगठन के दीपावली मिलन समारोह में लोगों को देखने को मिला.

दरअसल, समाज-सेवा की सक्रिय संस्था मारवाड़ी युवा संगठन ने, गुरूवार को, शहर के अग्रवाल धर्मशाला के नये भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया.

कार्यक्रम का उद्घाटन झरिया  मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष डा. ओपी अग्रवाल, जगदीश लोयलका, पूरणमल गोयनका एवं प्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से, दीप प्रज्वलन एवं माता लक्ष्मी एवं अग्रसेन जी महाराज की तसवीर पर माला अर्पण कर किया.

समारोह की शुरूआत गणेश वंदना से की गयी. उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने अपना जलवा दिखाया. डांडिया, गरबा, पाश्चात्य नृत्य, राजस्थानी लोक गीतों पर एक-से-बढ़कर एक प्रदर्शन किया और दर्शक समूह को झूमने पर बाध्य कर दिया.

कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्रवाल एवं मनीष मित्तल ने किया.

 इस अवसर पर पार्षद सुमन अग्रवाल, पूर्व पार्षद कृष्णा अग्रवाल, जीवन अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, शिबू अग्रवाल, अनिल जैन, मनोज अग्रवाल, मधुसूदन लोयलका आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.       

 मारवाड़ी युवा संगठन का प्रयास प्रशंसनीयः डा. अग्रवाल

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में डा. ओपी अग्रवाल ने कहा कि- ‘युवाओं की टीम से सजा मारवाड़ी युवा संगठन बीते कुछ दिनों में अपने बेहतरीन कार्यों से चर्चित हुआ है.

समाज-सेवा के प्रति संगठन सदस्यों का रूझान बेहद प्रशंसनीय है.’

 

खुशियों का सार्वजनिक वितरण करना हमारा उद्देश्यः रवि सांवतियां

कार्यक्रम संयोजक रवि सांवतियां ने कहा कि, ‘दीपावली मिलन समारोह तो केवल बहाना है, हमारा असल मकसद तो खुशियां बांटना है.

लोगों के चेहरे पर हंसी-खुशी और प्रेम का भाव लाना ही तो हमारे कार्यक्रम की सार्थकता है.’

 

दीपक की प्रस्तुति ने किया सबको विभोरः

दीपावली मिलन समारोह के दौरान स्टेप टू स्टेप डांस क्लासेज के युवा संचालक दीपक अग्रवाल के शिष्यों ने अपने परफार्मेंस से तो लोगों का दिल लूट ही लिया.

बची-खुसी कसर गुरू दीपक ने पूरी कर दी.

कार्यक्रम के अंतिम दौर में ‘सुन रहा दिल तेरी खामोशियां...के साथ उन्होंने जब अपनी नृत्य-कला का प्रदर्शन किया, तो दर्शक वाह-वाह करते नहीं थक रहे थे.

अपनी प्रतिभा व कौशल से विस्मित करने वाले दीपक के जौहर की चर्चा लगभग हर जबान पर थी.

 

ये रहे कार्यक्रम की सफलता के भागीदारः

संगठन अध्यक्ष दिनेश गोयनका, भूतपूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सचिव मनीष मित्तल, सह-सचिव राहुल मित्तल, कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष रवि कुमार अग्रवाल, जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश शर्मा, प्रिन्य कथुरिया, पीयूष तुलस्यान, आनंद अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मधुसूदन लोयलका, विनय अग्रवाल, आलोक अग्रवाल.

 

       

Web Title : DEEPAWALI GET TOGTHER PROGRAM BY MYS