धनबाद सांसद ने लाभुकों के बीच किया सफ़ेद कार्ड का वितरण

धनबाद :  राशन कार्ड का फायदा सभी को मिले इसे लेकर सरकार सभी वर्गो पर ध्यान दे रही है. आज धनबाद के टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर सांसद पीएन सिंह की उपस्थिति में लाभुको के बीच सफेद कार्ड का वितरण किया गया.

लाल कार्ड , अंत्योदय आदि कार्ड से वंचित होने वाले लोगो को सरकार सफेद कार्ड दे रही है. एपीएल परीवार को सफेद कार्ड देने का निणर्य सरकार ने लिया है.

आज कार्यक्रम के दौरान कुछ ही लोगो को सफेद कार्ड मिल पाया. पार्षद के हाथों सभी लाभुकों के बीच सफेद कार्ड वितरण किया जायेगा.

कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि सरकार की यी अति महत्तव कांक्षी योजना है. केन्द्र सरकार इस दिशा में 3 लाख करोड़ रू. राज्य सरकार को दिया है निश्चित रूप से इस योजना का फायदा हर किसी को मिलेगा.

ग्रामीण क्षेत्र में 90 प्रतिशत लोग राशन कार्ड का फायदा ले रहे है. इससे वंचित लोगो को भी फायदा पहुंचाया जा रहा है.

सफेद कार्ड का वितरण उसी दिशा में पहल है. कार्यक्रम में विधायक राज सिन्हा, मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल , एडीएम सप्लाई शशि प्रकाश झा उपस्थित थे. 

Web Title : DHANBAD MP DISTRIBUTED WHITE CARD AMONG BENEFICIARIES