धनबाद पहुंचे भाजयूमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह

धनबाद : धनबाद पहुंचे भाजयूमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारो को संबोधित कर कहा कि इस बार के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ भाजपा का सम्म्वय स्थापित हुआ है.

और पार्टी के नेता कार्यकर्ता एक गारजियन के नाते बैक डोर से हर संभव मदद करेंगे. चुनाव की प्रक्रिया में भाजयूमो कही से भी हस्तक्षेप नही करेगा. बाहर से जितना होगा मदद की जायेगी.

25 तारीख की बंदी को उन्होने विफल बताते हुए कहा कि जनता ने राज्य सरकार के फैसले का समर्थन किया है.

Web Title : DHANBAD ARRIVED BAJAYUMO STATE PRESIDENT AMIT SINGH