पेयजल संकट को लेकर सांसद ने माडा एमडी के साथ की बैठक

….........................

धनबाद: सांसद पीएन सिंह ने जल संकट को लेकर अपने घर पर एक अहम बैठक की. बैठक में माडा एमडी शशिधर मण्डल धनबाद विधायक राज सिन्हा , सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट , बैठक में मौजूद थे.

बैठक में आम लोगो के लिये सार्वजानिक नल की मुक्कमल व्यवस्था करने पर चर्चा हुई. वंही माडा एमडी ने बताया पाइप फटने से कुछ दिक्कत आयी थी , मगर उसके लिये एक टीम बनायी गयी है अब लोगो को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

झरिया में माडा और नगर निगम दोनों टेक्स लेती है इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई. साथ ही माडा कर्मियों के वेतन बकाया को लेकर भी चर्चा हुई.

Web Title : DHANBAD SANSAD MUTING TO MADA MD

Post Tags:

Pn singh