झारखण्ड राज्य पंचायत सचिव संघ का धरना

धनबाद : झारखण्ड राज्य पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष मनोज प्रसाद के नेतृत्व में संघीय कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर पांच सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना के उपरांत संघ ने समस्याओ से राज्य सरकार को अवगत कराने हेतू उपायुक्त को मांगपत्र सूपुर्द्ध किया.

संघ की पांच सूत्री मांगो में 2010 से लम्बित पंचायत सचिवों का सेवा सम्पुष्टि एवं एसीपी /एमएसीपी का लाभ अविलम्ब देने, पंचायत सचिवों पर चल रही विभागीय कार्यवाही बंद करने, पंचायत सचिवों को ही दोषी मानकर कार्रवाई करने के बजाय संलग्न अन्य पदाधिकारियो के उपर भी कार्रवाई करने, पंचायत सचिवों को यात्रा भत्ता देने आदि मांगे शामिल हुई.

धरना में राम रूप, शुकदेव प्रसाद मराण्डी, अशोक कुमार तिवारी, स्वपन कुमार तिवारी, मेघ लाल महतो, उमेश प्रसाद चौधरी, शिव शंकर राम आदि उपस्थित हुए.









Web Title : DHARNA OF JHARKHAND RAJAYA PANCHAYAT SACHIV