नियमित करने की मांग को लेकर शिक्षा मित्रों ने दिया धरना

धनबाद : बिहार व छत्तीसगढ़ के तर्ज पर शिक्षक पात्रता योग्यता (टेट) पास अभ्यर्थियों को उनके योग्यता और कार्यावधि के आधार पर झारखण्ड में भी इस नियम को लागू कर सभी शिक्षा मित्रों को नियमित करने की मांग को लेकर आज धनबाद प्रखंड कार्यालय पर झारखण्ड पारा शिक्षा मित्रो ने एकदिवसीय धरना दिया.

इस दौरान धरनार्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा की राज्य सरकार ने जिस तरह से वर्षों से शिक्षा मित्रो को छलने का काम किया है, उससे शिक्षा मित्रो का जीवन अधर में लटका हुआ है.

आश्वासन की घूंटी पिलाकर सरकार शिक्षा मित्रो का शोषण कर रही है जिसका जवाब प्रधानमंत्री के हजारीबाग के कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन के माध्यम से देखने को मिलेगी.

Web Title : DHARNA OF SHIKSH MITRA FOR PERMANENT THEIR JOB