पी०के० रॉय कॉलेज में लगा शिकायत पेटी-चंद घंटो में हो रहा समस्याओ का निदान

धनबाद के महिला कॉलेज एसएसएलएनटी के बाद आज धनबाद के पी० के० रॉय कॉलेज में भी छात्र संघ दवारा कॉलेज कैंपस में शिकायत एवं सुझाव पेटी लगाया गया.

वही छात्र संघ अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया की कई बार छात्र छात्राओं को कॉलेज में कई तरह की समस्या आती है लेकिन वे अपनी समस्या किसी कारन वश कॉलेज प्रबंधन के सामने रख नहीं पाते है इसी समस्या को ध्यान में रहते हुए यह कदम उठाया गया है.

कॉलेज के मेन केम्पस के सामने यह शिकायत पेटी लगाई गई है.शिकायत और सुझाव पेटी में आज पहले ही दिन पीजी के एक छात्र द्वारा यह शिकायत की गई थी की पीजी के क्लास में तीन बल्ब फ्यूज है कई दिनों से बल्ब रिप्लेस नहीं हो रहा है.

इस शिकायत पर तवरत कारवाही करते हुए फ्यूज बल्ब बदल दिया गया.

वही छात्र संघ अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने सभी छात्रों से यह निवेदन किया की जो भी समस्या छात्र छात्राओं को है वे इस शिकायत पेटी के माध्यम से कॉलेज प्रबंधन के सामने रख सकते है और तुरंत उस पर कारवाही भी की जाएगी.

इस कार्यकम में मुख्य रूप से कॉलेज प्राचार्य एस के एल  दास,छात्र संघ अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार,सचिव- विशाल महतो,उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार,संयुक्त सचिव आदित्य सिंह मौजूद थे.

Web Title : DIAGNOSIS OF PROBLEMS HAPPENING IN A FEW HOURS