रेल परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों और सीएम के बीच हुई चर्चा

धनबाद : धनबाद के डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी मंगलवार को रांची में सीएम रघुवर दास से मिले. उन्हें हजारीबाग-बरकाकाना रेल लाइन पर ट्रेन सेवा का शुभारंभ करने का निमंत्रण दिया. बुधवार को पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत होगी. कोडरमा से हजारीबाग, बरकाकाना होते हुए रांची तक 220 किमी लंबी रेल लाइन का निर्माण झारखंड सरकार और रेलवे मिलकर कर रहे हैं.

यह परियोजना 1998-99 में स्वीकृत की गई थी. वर्ष 2001-02 में झारखंड सरकार के साथ रेलवे का समझौता हुआ था. रेलवे और झारखंड सरकार आधा-आधा खर्च वहन कर रहे हैं. 20 फरवरी 2015 को परियोजना के कोडरमा-हजारीबाग खंड (80 किमी) का उद्‌घाटन हुआ था.

धनबाद रेल मंडल से संबंधित अन्य रेल परियोजनाओं पर भी अधिकारियों और सीएम के बीच चर्चा हुई. जैन धर्मावलंबियों के लिए पारसनाथ से गिरिडीह के बीच रेल लाइन हेतु सर्वे पर भी डीआरएम ने अपने विचार रखे. मौके पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा और रांची के वरीय वाणिज्य प्रबंधक नीरज कुमार भी मौजूद थे.
 

Web Title : DISCUSSIONS BETWEEN RAILWAY AUTHORITIES AND CM