धनबाद में फाइलेरिया से निपटने के लिए डोर टू डोर अभियान

धनबाद : फाइलेरिया जैसी घातक बिमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगामी 10 तारीख से 16 अगस्त तक डोर टु डोर अभियान चलाकर बच्चों से लेकर बुढो तक को दवा दी जायेगी.

यह जानकारी सिविल सर्जन चंद्रनामिका श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में दी. उन्होने बताया कि 2 से 5 वर्ष के बच्चों में 1 गोली , 6 से 14 तक में 2 गोली एवं 15 से 80 वर्ष तक की आयु वाले को 3 गोली की खुराक दी जायेगी.

इसके लिए सहिया को यह जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही उन्होनें कहा कि अति गंभीर रूप से बिमार , गर्भवती महिला एवं 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चो में यह दवा नही दी जायेगी. उन्होने आगे कहा हाथी पांव , हाइड्रोसील आदि का बढ़जाना इस बिमारी के लक्ष्ण है 

Web Title : DOOR TO DOOR CAMPAIGN TO COMBAT FILARIASIS IN DHANBAD