डाउनलोडिंग दुकानों में छापा, तीन धराये लैपटॉप कंप्यूटर जब्त

धनबाद : धनबाद के हीरापुर पार्क मार्केट में सड़क किनारे अवैध रूप से मोबाइल में गाना डाऊनलोड करने वालो पर सोमवार को गाज गिरी. सोना म्यूजिक प्राइवेट कम्पनी के तरफ से हीरापुर पार्क मार्केट रोड़ में छापेमारी कर तीन दुकानदारों को हिरासत में लिया गया साथ ही डाउनलोडिंग के लिए प्रयुक्त किये जा रहे कंप्यूटर और लैपटॉप भी जब्त किये गए.

कंपनी के पदाधिकारी बिनोद बनर्जी ने बताया की इस इलाके में भारी संख्या में दुकानदार अवैध रूप से गाना डाउनलोड करने का धंधा चला रहे थे. जिससे कंपनी के साथ सरकार को भी लाखो करोडो का राजस्व नुकसान हो रहा था.

गुप्त सुचना मिलते ही कंपनी ने स्थानीय पुलिस की मदद से दुकानों पर छापा मारा है. जिसमे तीन दुकानदार अजय साहू, करन साहू, और राहुल कुमार को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

इनके लैपटॉप और कंप्यूटर की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कोपीराईट एक्ट के मुताबिक़ कार्रवाई की जाएगी   

Web Title : DOWNLOADING FEATURED IN STORES THREE LAPTOP COMPUTERS SEIZED