जापानीज वैक्सीन से दर्जनों बच्चे बीमार

झरिया. प्राथमिक विद्यालय (अनुसूचित) झरिया 2 चासनाला में बुधवार को बच्चो को जापानीज वैक्सीन लगाने से ज्योति कुमारी ,प्रतिमा कुमारी, आरती  कुमारी ,कोमल कुमारी ,प्रेम कुमार ,गुड़िया कुमारी ,रानी कुमारी सहित कई   बच्चे बेहोश हो गए और चक्कर आने लगे. अभिभावक को जब इस बात की जानकारी हुई तो सभी विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया तथा प्रबंधन पर कई तरह के आरोप लगाए.

हंगामा की सुचना पर युवा कांग्रेस धनबाद जिला के महासचिव डेविड सिंह और इंटक नेता बम्भोली सिंह पहुंचे. डेविड सिंह ने अपनी स्कार्पियो से बच्चो क़ो तुरंत सेल अस्पताल भेजा. उसके बाद चासनाला सामुदायिक स्वास्थय केंद्र से एम्बुलेंस मंगाया गया.

घटना की सुचना पर पाथरडीह थाना के सअनि अभिराम सिंह दल बल के साथ मोके पर पहुंच लोगो को शांत कराया तथा बच्चो को अस्पताल ले गए .चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार भी टीम के साथ अस्पताल पहुंच बच्चो की स्वस्थ्य की जाँच की. धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या 52 की पार्षद प्रियंका देवी  भी पहुंच मामले की पूरी जानकारी ली.

Web Title : DOZENS OF CHILDREN SICK WITH JAPANESE VACCINE