ढलाई के दौरान मिस्त्री हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया

धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के हरिनारायण नगर में दो मंजिला मकान की छत पर शुक्रवार को ढलाई कर रहा मिस्त्री सिर के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर झुलस गया. उसे आनन फानन में पहले निजी अस्पताल ले जाया गया.

शाम में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जख्मी मिस्त्री रंजीत कुमार मनईटांड़ का रहने वाला है. लोगों का कहना था कि जब मकान मालिक ने जमीन खरीदी थी, उस समय भी ऊपर से हाई टेंशन तार गुजर रहा था

पहले एक मंजिला मकान बनाया, उस समय दिक्कत नहीं हुई. इधर, मकान पर दूसरी मंजिल बनाने के बाद छत की ढलाई शुरू की गई, तो शुक्रवार को दोपहर में एक मिस्त्री करंट की चपेट में गया और झुलस गया. मकान मालिक और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी.

फिलहाल ढलाई का काम रोक दिया गया है. मिस्त्री की हालत गंभीर है. इधर, बिजली विभाग के जीएम पीआर रंजन का कहना है कि कई इलाकों में बिजली के तार काफी पहले से गुजर रहे हैं.

इसके बावजूद लोग वहां जमीन खरीद कर दो से तीन मंजिला मकान बना रहे हैं. उन्हें तार को देखते हुए ऐसा नहीं करना चाहिए, ताकि हादसे से बचा जा सके

Web Title : DURING CASTING MECHANIC HIT BY THE CURRENT HAIVOLTEJ