धनबाद में आठ साल की बच्ची बनी हवस का शिकार

धनबाद : धनबाद में एक आठ साल की बच्ची को बिस्कुट का लालच देकर एक 17 साल के युवक ने उसे  अपनी हवस का शिकार बना डाला. बच्ची को इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची कि स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

मामला  धनबाद के कालुबथान ओपी क्षेत्र के बड़मुड़ी का है. रविवार दोपहर करीब 2 बजे बड़मुड़ी के पास के ही बस्ती मूंगा मोड़ के रहने वाले 17 वर्षीय युवक हेमंत हेम्ब्रम ने बड़मुड़ी पहुँचकर पीड़ित बच्ची को अपने पास बुलाया और उसे बिस्कुट खिलाने का लालच देकर अपने साथ तालाब किनारे झाड़ियों में ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म कर डाला.

घर आकर बच्ची ने बदहवास अवस्था में अपने परिजनों को आप बीती सुनायी. ग्रामीणों को इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक हेमंत हेम्ब्रम को खोज निकाला और उसे स्थानीय  पुलिस के हवाले कर दिया.

फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पीड़ित बच्ची का  इलाज धनबाद के पीएमसीएच अपस्ताल में चल रहा  है जहाँ बच्ची  जिंदगी और मौत के बीच बच्ची झूल रही है.

Web Title : EIGHT YEAR OLD GIRL WAS RAPED IN DHANBAD