पतंजलि राज्य कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

धनबाद : भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी की बैठक शक्ति मंदिर में संपन्न हुई. बैठक में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से मुख्य केन्द्रीय प्रभारी राकेश मित्तल भी उपस्थित थे. बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया.

राकेश मित्तल ने अपने सुझाव भी दिए. बैठक में राज्य प्रभारी संजय सिंह, महिला पतंजलि योग समिति की महिला राज्य प्रभारी सुधा झा, राज्य किसान पंचायत प्रभारी करम जी, पतंजलि आयुर्वेद के वितरक सुरेश डोकानिया सहित धनबाद, बोकारो, जामताड़ा तथा कोडरमा से जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : EXECUTIVE MEETING HELD OF PATANJALI