कपडा दुकान में सेंधमारी कर हजारों की चोरी

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत निरसा हटिया स्थित इंद्रा मार्केट में एक कपड़े की दूकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर गल्ले से लगभग एक हजार रुपये नगद सहित हजारों रुपये के कपड़े चुरा लिये.

इस संबंध में भुक्तभोगी मो. शाहजंहा ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. भुक्तभोगी ने बताया कि शनिवार की रात वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे.

रविवार को जब दुकान खोली तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा है अन्दर जाने पर देखा की दुकान में रखी चौकी के नीचे से चोरों ने दीवाल में सेंधमारी कर गल्ला में रखी नगद राशि सहित हजारों रुपये के कपड़े लेकर भाग चुके.

दीवार में सेंधमारी को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वररदात में बच्चे भी शामिल हैं.

 

Web Title : FABRIC STORE THOUSANDS BURGLARY THEFT