नौकर की छत से गिरकर मौत

धनबाद : बिनोद नगर में छत से गिरकर एक नौकर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. धनबाद थाना ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

बताया जा रहा है कि विनोद नगर के निवासी पीएचइडी विभाग से रिटायर्ड अधिकारी उमेश सिंह के घर में युवक लंबे समय से नौकर के रूप में काम कर रहा था.

रात को वह छत पर ही सोया था. सुबह उसका शव मकान के नीचे पड़ा मिला. उमेश सिंह के मुताबिक नौकर की मौत सम्भवतः छत से कूदने से हुई है.

उन्होंने बताया कि पड़ोसी का मकान भी अपने मकान से सटा है. उनके यहाँ भी एक नौकर कार्यरत है और दोनों के बीच दोस्ती भी थी.

दोनों छत के इसपार उसपार हुआ करते थे. बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा जिससे नौकर की जान चली गई.

फिलवक्त पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. घटना के बाद मालिक द्वारा युवक के परिजनों को मौत की खबर पंहुचा दी गई है. पुलिस भी परिजनों के आने का इंतेजार कर रही है.

 

Web Title : FALLING FROM THE ROOF OF THE SERVANT