खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय रघुकुल पहुंचे

धनबाद: सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय सोमवार को सरायढेला स्थित झरिया विधायक संजीव सिंह के आवास पर पहुंचे. श्री राय ने संजीव सिंह से मुलाकत की.

वहां कुछ देर रूकने के बाद श्री राय दिवंगत कांग्रेस नेता एवं नगर निगम के पूर्व उप महापौर नीरज सिंह के रघुकुल आवास भी पहुँचे. उन्होंने पूर्व मंत्री बच्चा सिंह से भी मुलाकात की.

उन्होंने परिजनों द्वारा नीरज हत्याकांड की जाँच सीबीआई से कराने की मांग पर भी अपना समर्थन दिया. नीरज हत्याकांड के बाद पहली बार सरकार का कोई मंत्री उनके परिजनों से मिलने पहुँचे है.

Web Title : FOOD SUPPLIES MINISTER SARAYU ROY ARRIVED RAGHUKUL